अमरोहा (एजेंसी)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां रविवार की शाम अचानक अपने ससुराल सहसपुर अलीनगर पहुंच गईं। बेटी बेबो और उसकी आया के साथ वह घर में दाखिल हो गईं। हसीन के कदम पड़ते ही घर पर मौजूद सास और देवर से नोकझोंक शुरू हो गई। हंगामे पर घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हसीन के घर में दाखिल होने पर शमी की मां ने उसके खिलाफ तहरीर दी है। मां का आरोप है कि हसीन जबरदस्ती घर में घुस गई है और उन्हें बाहर निकाल दिया गया है। हसीन को घर से बाहर निकाला जाए।
हसीन जहां को पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका में हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि शामी की मां ने पुलिस को बुला लिया और पुलिस हसीन जहां को अपने साथ महिला थाने ले आई और अब हसीन जहां को अमरोहा के जिला अस्पताल में पुलिस ने अपनी हिरासत में बैठा रखा।
हसीन जहां ने पुलिस हिरासत में मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि मोहम्मद शामी की ऊंची पहुंच और पैसे की वजह से यूपी पुलिस उसे परेशान कर रही है। रात 12 बजे पुलिस उसे उसके पति के घर से उठा लाई और कुछ भी खाने पीने को नहीं दिया गया है।
हसीन जहां ने आरोप लगाया कि पुलिस उसे बिना किसी अपराध के जबरदस्ती हिरासत में लिए हुए है। उसकी मासूम बेटी और आया भी उसके साथ है जिन्हें अभी तक कुछ खाने को नहीं मिला है जिसके कारण वो भूख से रो रही है। हसीन जहां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई गई है।
ससुराल में उनकी सास अंजुम और देवर मोहम्मद कैफ मौजूद थे। हसीन बेटी के साथ घर में दाखिल हो गईं। जिसे लेकर सास और देवर से उनकी बहस हुई। इसके बाद घर में हंगामा शुरू हो गया। हसीन जहां के ससुराल पहुंचने पर हालात को देखते हुए डिडौली पुलिस ने महिला थाना की प्रभारी को मौके पर बुला लिया। घर में पहुंची महिला एसओ को हसीन जहां ने दो टूक जवाब दिया, वह अपने पति के घर आई है। ये मेरा और मेरे पति का घर है। मैं यहीं पर रहूंगी।
