नई दिल्ली (एजेंसी)। पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी ने कहा है कि उनके पति को राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार बनाया गया। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्वेता भट्ट ने कहा कि संजीव को दोषी ठहराए जाने के बाद से उनके परिवार के लिए बहुत मुश्किल समय रहा है और मेरी जान को भी खतरा है। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने श्वेता के आरोपों को सरासर झूठ करार दिया है। उनका कहना है कि वह मामले में निष्पक्ष ट्रायल के बारे में गलत धारणा बना रही हैं।
पिछले माह संजीव भट्ट को 1990 के हिरासत में मौत के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। श्वेता के मुताबिक, उनके पति ने न ही किसी को गिरफ्तार किया और न ही हिरासत में लिया, क्योंकि उनके पास यह अधिकार नहीं था।
मृतक ने भी मजिस्ट्रेट या किसी अन्य के सामने हिरासत में प्रताड़ना की शिकायत नहीं की। उन्होंने राज्य सरकार पर उनकी पैतृक संपत्ति को अवैध बताकर गिराने और सुप्रीम कोर्ट से मिली सुरक्षा हटाने का आरोप भी लगाया। साथ ही बताया कि उनके पति की सजा के खिलाफ परिवार हाईकोर्ट में अपील करेगा।