मुरादाबाद: देर रात कपडा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 2 और की हालत नाज़ुक

मुरादाबाद (एजेंसी)। शहर में देर रात एक कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले में व्यापारी के चाचा और चचेरे भाई को भी गोली लगी है। दोनों को नाजुक हालत में देर रात दिल्ली रेफर किया गया है। वारदात कोतवाली के मालवीय नगर इलाके से सटे खुशहाल नगर में हुई है। घटना से कुछ देर पहले रास्ते के विवाद को लेकर व्यापारी का पड़ोसी से झगड़ा हुआ था। गोली लगने से जख्मी व्यापारी को लैपर्ड पर तैनात सिपाही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन थोड़ी देर में ही उसने दम तोड़ दिया। हत्या का आरोप पड़ोसी पर है। कोतवाली थाना क्षेत्र में मालवीय नगर निवासी ऋषि कत्याल (35) पुत्र नरेश कत्याल की बाजार गंज में नीम प्याऊ कपड़े की दुकान है। गुरुवार को देर रात वह अपने चाचा वीरेंद्र (50) और उनके बेटे प्रतीक कत्याल (22) के साथ घर लौट रहे थे। परिजनों के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले साइकिल व्यापारी से रास्ते को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है।

गुरुवार को दोपहर में भी रास्ते को लेकर पड़ोसी से झगड़ा हुआ था। बताते हैं कि गुरुवार रात घटना के समय इसी बात को लेकर फिर से कहासुनी हुई। जिसके बाद आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली ऋषि कत्याल, उनके चाचा वीरेंद्र कत्याल और वीरेंद्र के बेटे प्रतीक को लगी। फायरिंग की सूचना पर पहुंची लैपर्ड पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने ऋषि को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रतीक और वीरेंद्र को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर कर दिया है। देर रात हुई वारदात से शहर में सनसनी है। घटना का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। देर रात भीड़ कोतवाली पर इकट्ठा हो गई। देर रात तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।

Related Articles