छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एम्स के डायरेक्टर से की चर्चा

रायपुर (अविरल समाचार). मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आज एम्स रायपुर के डायरेक्टर डाॅ. नितिन एम. नागरकर से दूरभाष पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के उपचार हेतु प्लाज्मा थेरेपी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं तथा आगे की उपचार रणनीति पर विस्तृत चर्चा की।

यह भी पढ़ें :

रायपुर में कोरोना का फिर बड़ा विस्फोट आज मिले 244 मरीज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति, उनके उपचार हेतु उपलब्ध मेडिकल स्टाॅफ, बेड सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डाॅ. नागरकर ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में विस्तार से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ के इस जिले में तम्बाखू, गुटखा,गुडाखू, एवं तम्बाखू वाले पान पर लगा प्रतिबंध

उल्लेखनीय हैं कि प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप पिछले दिनों तेजी से बढ़ा हैं. विगत दो दिनों से सर्वाधिक नए मरीज मिल रहें हैं. सबसे बुरा हाल राजधानी रायपुर का हैं. जहां पिछले दो दिनों में 449 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.

यह भी पढ़ें :

iPhone 11 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू, सस्ते में मिल सकतें हैं ?

 

Related Articles