नई दिल्ली (एजेंसी). राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलने उनके आवास पहुंच गए हैं. सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर सोमवार को महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के सरकार बनाने के बारे में कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है.
सरकार बनाने के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने मिल कर चुनाव लड़ा था इसलिए यह सवाल उन्हीं पार्टियों से पूछना चाहिए. उन्होंने यह भी साफ किया कि कांग्रेस और एनसीपी दोनों अलग-अलग दल हैं. एनसीपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ा है और सरकार बनाने की रणनीति बनाने के लिए दोनों दल लगातार बैठके कर रहे हैं.