मप्र : खुशवंत सिंह की किताब देखकर भड़के रेलवे अफसर, अश्लील बताकर स्टॉल से हटवाया

भोपाल (एजेंसी). रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने बुधवार को भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रमेश चंद्र रत्न स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लेखक खुशवंत सिंह के एक उपन्यास को देखकर बिफर पड़े और स्टॉल मालिक को उसे हटाने का आदेश दिया। रमेश चंद्र ने प्रसिद्ध लेखक खुशवंत सिंह के उपन्यास ‘औरतें, सेक्स, लव और लस्ट’ को एक स्टॉल पर देखा, जिसके बाद उन्होंने उसे अश्लील करार देते हुए बुक स्टॉल के मालिक को हिदायत की कि इस तरह के उपन्यास अपने स्टॉल पर ना रखे। साथ ही उन्होंने स्टॉल मालिक से कहा कि इस उपन्यास को वह फौरन हटाए। उन्होंने रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को भी आदेश दिया कि वो इस बात की समय पर जांच करें कि इस तरह का अश्लील साहित्य रेलवे स्टेशन पर कोई ना बेच पाए।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अधिकारियों को भी इसके लिए सचेत किया और निर्देशित किया है कि अश्लील चीजें किसी बुक स्टॉल पर नहीं मिलने दें। उन्होंने कहा कि हम कोई चीज ऐसी नहीं चलने देना चाहते हैं जिससे नई पीढ़ी को कोई आघात पहुंचे। उन्होंने भोपाल रेलवे स्टेशन की स्वच्छता और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद संतोष व्यक्त किया।

लेखक, कवि और स्तंभकार खुशवंत सिंह ने अपने जीवन 80 किताबें लिखी हैं। इनमें ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ और ‘कंपनी ऑफ वूमन’ जैसी बेस्टसेलर किताबें हैं। साथ ही उन्होंने ‘हिस्ट्री ऑफ सिख’ नाम से सिखों का इतिहास भी लिखा।

Related Articles