भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल-सिसोदिया पर मानहानि केस किया

नई दिल्ली (एजेंसी)। इफ्तार के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने हाथ से खजूर खिलाने के बाद विपक्षी नेता विजेंद्र गुप्ता एक बार फिर आक्रामक हो गए हैं। विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मुक़दमा दायर किया है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की है।

विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट किया कि मनीष सिसोदिया ने मेरी छवि धूमिल करने के लिए कहा कि, “केजरीवाल की हत्या की साज़िश में विजेन्द्र गुप्ता शामिल हैं।” मैंने इसके लिए लीगल नोटिस देकर सात दिन में माफी मांगने को कहा था, जिसका जवाब न मिलने पर आज मैंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों पर पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मुक़दमा दायर कर दिया है।

बता दें कि कल (सोमवार) ही मनीष सिसोदिया द्वारा दी गई इफ़्तार पार्टी में विजेंद्र गुप्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खजूर खिलाते नज़र आए थे। अरविंद केजरीवाल ने इस पर कहा कि “चुनाव के नतीजे आने के बाद मैंने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी थी और उम्मीद जताई कि मिलकर दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे।”

मीडिया से हो रही बातचीत के दौरान नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता भी अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े थे। वहीं, विजेंद्र गुप्ता ने कहा था, “ये राजनीति से दूर एक कार्यक्रम है, सभी से प्यार मोहब्बत से मिलने का मौका है। इसे राजनीति से न जोड़ें, और हमें रमजान के मौके पर अंतरात्मा से बात करने का मौका दें।”

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाया था। केजरीवाल ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह मेरे भी सुरक्षाकर्मी मेरी हत्या कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी उनके बॉडीगार्ड के जरिए उनकी हत्या करा सकती है। वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके विजेंद्र गुप्ता पर हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था।

Related Articles