बंगाल: केमिकल गोदाम में लगी आग, आग बुझाने दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद

कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित जगन्नाथ घाट के पास मौजूद केमिकल गोदाम में आग लग गई है। यह आग शनिवार सुबह लगी। दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

आग सुबह के लगभग दो बजे लगी। फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। पश्चिम बंगाल के आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस और अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक मौके पर मौजूद हैं। स्ट्रैंड बैंक रोड पर आग के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है।

कोलकाता के डीसीपी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘जगन्नाथ घाट के पास आग लगने की घटना के कारण स्ट्रैंड बैंक रोड यातायात के लिए बंद है।’ मौके पर मौजूद दमकल अधिकारी देबतानु बोस ने कहा, ‘कोई हताहत नहीं हुआ है और दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर अभी काबू पाना बाकी है। हम इमारत के अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। इमारत के मध्य भाग की छत भी ढह गई है।’

Related Articles