नई दिल्ली(एजेंसी): सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में लगातार रिया चक्रवर्ती सवालों में घिरी हुईं हैं. जब से परिवार ने रिया पर एफआईआर दर्ज करवाई है तब से ही रिया लगातार अपनी लीगल टीम के संपर्क में हैं और कानून के तहत इससे निपटने की तैयारी कर रही हैं. सुबह तक ये लगातार कहा जा रहा था कि बिहार पुलिसा आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है और ऐसा भी मुमकिन हो कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए. इसे लेकर रिया के वकीलों ने अग्रिम जमानत की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं. लेकिन अब जो जानकारियां सामने आ रही हैं उनके अनुसार रिया को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. इस पूरे मामले में आखिर क्या कानूनी दांव-पेंच ये हम आपको विस्तार से बताते हैं. कानून के तहत रिया पर क्या कारर्वाई हो सकती है और बिहार पुलिस की क्या तैयारियां हैं ये सब हम आपको बता रहे हैं.
बिहार में दर्ज एफआईआर संख्या 241/20 मामले में रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों को के खिलाफ आईपीसी की धारा 340, 341, 342, 380, 406, 420 और 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरिंडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, बेइमानी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.
इस मामले पर कानूनी जानकार और एक्ट्रे कनिका ने एबीपी न्यूज से कहा कि रिया पर जो धाराएं लगाई गई हैं उनके तहत गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ”रिया चक्रवर्ती पर जो भी धाराएं लगाई गई हैं उनमें से केवल दो ही धाराएं जमानती हैं. इसके अलावा जो धाराएं लगाई गई हैं वो बेहद संगीन हैं. हालांकि उन्हें महिला होने का फायदा यहां मिल सकता है. लेकिन उन्हें पुलिस कस्टडी में जाना होगा और जांच पूछताछ में हिस्सा लेना होगा.”
बिहार से इस पूरे मामले की रिपोर्टिंग कर रहे संवाददाता प्राकश कुमार को उनके सूत्रों ने बताया है कि फिलहाल बिहार पुलिस रिया को गिरफ्तार नहीं करेगी. प्रकाश ने बताया, बिहार पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच करना चाहती है और इसके बाद ही गिरफ्तारी पर विचार किया जाएगा. किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से जो वारंट लेना होता है उसमें पुलिस को कुछ अहम सबूत पेश करने होते हैं. फिलहाल बिहार पुलिस अपनी जांच के शुरूआती दौर में है और वो वारंट के साथ नहीं पहुंची है.
वहीं, मुंबई से इस मामले पर कड़ी नजर रखे हुए संवाददाता मृत्युंजय सिंह ने भी यही जानकारी दी कि रिया की गिरफ्तारी अभी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात जब बिहार पुलिस चार लोगों की टीम के मुंबई पहुंची थी तभी इस बात के संकेत मिल गए थे कि फिलहाल वो रिया को गिरफ्तार करने की मंशा से नहीं पहुंची है. किसी भी महिला को गिरफ्तार करने के एक महिला पुलिसकर्मी की आवश्यकता होती है. बिहार पुलिस केवल पुरूष पुलिसकर्मियों के साथ पहुंची है. साथ ही फिलहाल पुलिस के पास रिया के खिलाफ कोई ठोस सबूत या गवाह भी नहीं है.