फर्जी ग्राहक, फर्जी बिल से ज्वैलर्स का बड़ा खेल, नोटबंदी में जमा किए बेहिसाब नकदी

नई दिल्ली (एजेंसी). नोटबंदी के दौरान हजारों ज्वैलर्स (Jewellers) का एक बड़ा कारनामा वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की पकड़ में आया है. जो ज्वैलर्स पहले बैंकों में साल में 2-3 लाख रुपये जमा करते थे, उन्होंने नोटबंदी के दौरान कुछ ही दिनों में करोड़ों रुपये जमा किए. उन्होंने ग्राहकों का जो ब्योरा और बिल दिखाए वे फर्जी थे और वे इसका स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए कि आख‍िर इतनी नकदी उनके पास कहां से आई.

यह भी पढ़ें:

छग : घर में महिला को अकेला पाकर पुलिसकर्मी ने किया रेप, FIR दर्ज

एक ज्वैलर के खाते में जमा नकदी में तो 93648 फीसदी की बढ़त हुई है. वित्त मंत्रालय की जांच से यह भी पता चला कि इन ज्वैलर्स ने इस जमा नकदी के बारे में आकलन वर्ष 2017-18 के इनकम रिटर्न में भी जानकारी नहीं दी. गौरतलब है कि 8 नवंबर, 2016 को पीएम मोदी ने देश में नोटबंदी की घोषणा की थी.पता चला कि गुजरात के एक ज्वैलर ने 9 नवंबर, 2016 से 30 दिसंबर 2016 के बीच नोटबंदी के दौरान 4 करोड़ 14 लाख, 93 हजार रुपये जमा किए, जबकि एक साल पहले इतने ही अवध‍ि में उसने सिर्फ 44,260 रुपये जमा किए थे. यानी इस दौरान उसकी नकद जमा में 93648 फीसदी की बढ़त हुई.

यह भी पढ़ें:

‘करते रहें विरोध, CAA किसी भी कीमchar वापस नहीं होगा’ – अमित शाह

वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर ज्वैलर्स द्वारा नकदी जमा करने पर संदेह था और ऐसे कुछ मामलों को चुनकर उनकी जांच की गई. यही नहीं, नोटबंदी के दौरान बड़े अनसेक्योर्ड लोन की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे ही एक दिलचस्प मामले में सिर्फ 64,550 रुपये के सालाना इनकम रिटर्न वाले एक ज्वैलर ने नोटबंदी के दौरान 72 लाख रुपये बैंक में जमा किए. एक अन्य मामले में 3.23 करोड़ रुपये के सालाना इनकम रिटर्न वाले एक ज्वैलर के बैंक खाते में 52.26 करोड़ रुपये की नकदी जमा की गई. इस ज्वैलर्स के खाते में 9 नवंबर 2015 से 9 नवंबर 2016 के बीच 6.22 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी जमा की गई. इस प्रकार उसकी नकदी में 23490 फीसदी की बढ़त हुई है और वह इसकी कोई वजह भी नहीं बता पाया है.

यह भी पढ़ें:

छग : पत्रकारिता विवि कुलपति के रूप में जीआर चुरेन्द्र का कार्यकाल बढ़ाया गया

एक और ज्वैलर का सालाना रिटर्न 11 लाख रुपये से कम था, लेकिन उसने नोटबंदी के दौरान 3.15 करोड़ रुपये जमा कर दिया. सूत्रों के अनुसार, इन सभी के कामकाज का तरीका लगभग एक ही है. इनका दावा है कि अक्टूबर में उन्हें बड़ी मात्रा में ग्राहकों से एडवांस या लोन मिले थे. हालांकि वे इसका बिल नहीं दिखा पाए. कुछ के बहीखातों में सोना-चांदी या आभूषण खरीदने की एंट्री हुई है, लेकिन वे सब फर्जी पाए गए. कुछ ज्वैलर्स ने करोड़ों के ऑर्डर मिलना दिखाया, लेकिन इनकी कभी आपूर्ति नहीं की गई.

यह भी पढ़ें:

जून 2020 से देश भर में लागू होगी ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ योजना – रामविलास पासवान

Related Articles