रायपुर (अविरल समाचार):प्रदेश में एक ही दिन में आज गुरुवार को सर्वाधिक 371 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अलग-अलग जारी दो मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक रायपुर जिले से 205 मरीज मिले हैं। इसी प्रकार जिला बीरधाम से 34, राजनांदगांव से 23, कांकेर से 21, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा से 12, बस्तर से 10, सरगुजा से 10, बिलासपुर से 8, दुर्ग से 6, रायणपुर से 4, गरियाबंद से 4, कोरिया से 3, कोरबा से 3, महासमुन्द से 3, जशपुर से 2, बालोद से एक, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से एक, कोण्डागांव से एक , दंतेवाड़ा से एक, सूरजपुर से एक और बीजापुर से एक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि गुरुवार को हुई।
इस बीच प्रदेश में विभिन्न बीमारियों से पीडि़त 5 कोरोना संक्रमितों की आज मृत्यु भी हुई है। मृतकों में रायपुर की एक महिला और 3 पुरुष और भिलाई का एक बीएसएफ जवान शामिल है।वहीं आज दिन भर में 157 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने के उपरांत विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1949 हो गई है।