नई दिल्ली (एजेंसी)| अलीबाबा और सॉफ्टबैंक द्वारा समर्थित पेटीएम ने शुक्रवार को कहा कि उसके प्लेटफार्म पर यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) लेन-देन में पिछले छह महीनों में 600 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखनेवाली कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस लि. ने कहा कि अक्टूबर में उसके प्लेटफार्म पर 17.9 करोड़ यूपीआई लेन-देन दर्ज किए गए।
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक एबोट ने कहा, पेटीएम भीम यूपीआई का व्यापक रूप से इस्तेमाल बढ़ना उत्साहजनक है। इसका इस्तेमाल विभिन्न सेवाओं के लिए किया जाता है, जिसमें मोबाइल रिचार्ज, बिजली और पानी बिल का भुगतान, मेट्रो रिचार्ज और ऑफ लाइन स्टोर्स पर इस्तेमाल शामिल है।
पेटीएम ने सितंबर में 13.7 करोड़ यूपीआई लेन-देन दर्ज किया था, यूपीआई लेन-देन में पेटीएम अग्रणी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 33 फीसदी है। कंपनी ने कहा कि उसके प्लेटफार्म पर किए जाने वाले आधे से ज्यादा लेनदेन पेटीएम यूपीआई के माध्यम से किए जाते हैं। वहीं, ऑफलाइन दुकानों में किए जानेवाले यूपीआई लेन-देन में पेटीएम की बाजार हिस्सेदारी 80 फीसदी से अधिक है।