मुंबई (एजेंसी)। ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर बनी फिल्म का इंतजार कर रहे लोगों को ये खबर निराश कर सकती है। इस फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। 5 अप्रैल को ये फिल्म रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में दिखेगी। फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने लिखा है कि अब ये फिल्म अगले हफ्ते रिलीज होगी।
ट्रेलर रिलीज के साथ ही इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गए थे। लोकसभा चुनाव से पहले इस फिल्म की रिलीज पर विरोधी पार्टियां रोक चाहती हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि चुनाव आयोग इन मुद्दों से निपट सकता है।
चुनाव से पहले फिल्म की रिलीज रोकने के लिए कांग्रेस चुनाव आयोग के दफ्तर भी पहुंचीं थीं।कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा था कि इस फिल्म में बीजेपी नेताओं का पैसा लगा है और इसे दिखाकर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश है। कांग्रेस ने कहा था कि इस फिल्म को पांच अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। लिहाजा यह चुनाव आचार संहिता उल्लंघन है। ऐसे में आयोग को इस फिल्म पर रोक लगानी चाहिए।
इसके बाद चुनाव आयोग ने निर्माताओं को नोटिस भेजा था। जिसके जवाब में निर्माताओं ने कहा था कि फिल्म को लेकर कोई भी पॉलिटिकल फंडिंग नहीं हुई है। यह फिल्म पूरी तरह से कॉमर्शिल है।
चुनाव आयोग ने आज इस पर रोक लगाने से इंकार कर दिया और कहा कि फिल्म को लेकर कोई भी फैसला केवल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ही ले सकता है। यह चुनाव आयोग के दायरे में नहीं आता है।
अब इस मामले में बीजेपी ने भी अपना जवाब चुनाव आयोग को दिया है। बीजेपी ने फिल्म की रिलीज का समर्थन करते हुए कहा है कि पार्टी का फिल्म से कोई लेना देना नहीं है। चुनाव आयोग ने 1 अप्रैल को बीजेपी से जवाब मांगा था। बीजेपी ने 2 अप्रैल को चुनाव आयोग को जवाब दिया है। बीजेपी ने चुनाव आयोग को जवाब देते हुए कहा फिल्म अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा मसला है न कि चुनाव आचार संहिता या चुनाव से जुड़ी सामग्री है।