दिल्ली: रेड लाइन मेट्रो में आयी तकनीकी खराबी, पीक ऑवर में यात्रियों को परेशानी

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ट्रेनों में तकनीकी खामियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे यात्रियों को लगातार दिक्कत आ रही है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को एक बार फिर रेड लाइन पर दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल के बीच मेट्रो सेवाएं प्रभावित हैं, जबकि अन्य लाइनों पर मेट्रो ट्रेनों का संचालन सामान्य है। यह जानकारी खुद दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने खुद ट्वीट करके दी है। बता दें कि रेड लाइन रिठाला से गाजियाबाद के शहीद स्थल (नया बस अड्डा) तक जोड़ती है, ऐसे में इस लाइन पर खराबी आने के चलते एक घंटे के भीतर हजारों यात्री प्रभावित होते हैं।

इससे पहले यलो लाइन मेट्रो पर सफर करने वाले यात्रियों को मंगलवार को काफी परेशानी हुई। इस कॉरिडोर पर पूरे दिन रुक रुक कर सिग्नल में खराबी की घटनाएं होती रहीं। बाद में इस कॉरिडोर पर एक युवक की आत्महत्या की घटना से भी परिचालन प्रभावित हुआ था।

तकनीकी खराबी के कारण ब्लू लाइन पर भी यमुना बैंक से वैशाली के बीच थोड़ी देर के लिए मंगलवार को परिचालन प्रभावित हुआ। हालांकि इस कॉरिडोर पर कुछ ही मिनटों में परिचालन सामान्य हो गया था।

वहीं, सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार दोपहर एक युवक ने मेट्रो के आगे कूदकर खुदकशी कर ली थी। युवक की पहचान बुराड़ी के जगतपुर निवासी नितिन सिंह (24) के रूप में हुई थी।

Related Articles