नई दिल्ली(एजेंसी): जब घरेलू नुस्खों से चेहरे को आकर्षक और खूबसूरत बनाया जा सकता है तो फिर महंगे क्रीम की जरूरत क्यों ? त्वचा की सुरक्षा के लिए मास्क रंग निखारने में मददगार साबित हो सकता है. ये मास्क धूप की तपिश और रंगत को साफ करेगा.
चिकनी त्वचा पर निखार लाने के लिए गाजर का जूस निकालें. फिर उसे अच्छी तरह ठंडा करने के बाद रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं. रोजाना दिन में तीन बार तरकीब को आजमाएं.
शुष्क त्वचा को मुलायम बनाने के लिए एक अंडे की सफेदी में एक नींबू का रस अच्छी तरह मिक्स कर लें. इस तरह पेस्ट तैयार कर 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें. उसके बाद चेहरे को ताजा पानी से धो लें.
बेसन, दही और नींबू के रस से तैयार किए गए मास्क बेहतरीन नतीजे देते हैं. थोड़ा बेसन, दही और चंद नींबू के कतरे से पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. जब पेस्ट सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. ये मास्क हफ्ते में 2-3 दिन इस्तेमाल किया जा सकता है.
एक चम्मच शहद में चंद कतरे नींबू का रस मिक्स कर लें. अब मास्क को चंद मिनट तक चेहरे पर इस्तेमाल करें. सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें.
हल्दी के पाउडर में थोड़ा दूध मिलाकर मास्क तैयार करें. अब मास्क को चंद मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
बादाम के मुट्ठी भर दानों को महीन पीस लें. फिर उसमें जरूरत के मुताबिक दूध और बेसन को शामिल कर गाढ़ा करें. चेहरे को अच्छी तरह धोने के बाद पेस्ट को लगाएं. चंद रोज में ही आपकी रंगत में निखार देखने को मिलेगा. उसके इस्तेमाल से चेहरे पर गर्मी और लू का असर भी नहीं होगा.