नई दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय क्रिकेट टीम की मिलिट्री कैप पहनने पर सख्त आलोचना करते हुए आईसीसी को तीखे शब्दों में पत्र लिखा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन एहसान मनी ने इसकी जानकारी दी है।
ऐसा बताया जा रहा है कि पीसीबी अगले 12 घंटों में कुछ विचार-विमर्श करने के बाद आईसीसी को एक और पत्र भेजेगा। उन्होंने कहा, ‘यह दूसरी बार है जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने क्रिकेट को राजनीति के लिए इस्तेमाल किया है।’ मनी ने बताया कि इससे पहले भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से किसी और प्रयोजन के लिए अनुमति मांगी थी और उस परमिशन का उपयोग कहीं और किया था। यह किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं है।
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से अपील की थी कि भारत पर इस मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया जाए। उन्होंने अल जज़ीरा के हवाले से कहा: “दुनिया ने देखा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने सैन्य टोपी पहनी थी, क्या आईसीसी ने यह नहीं देखा? हमें लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इसे सामने लाए बिना इसपे ध्यान देना आईसीसी की जिम्मेदारी है। “
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भी ट्वीट कर कुरैशी के दावे का समर्थन किया: “यह सिर्फ क्रिकेट नहीं है। मुझे उम्मीद है कि आईसीसी जेंटलमैन के खेल का राजनीतिकरण करने के लिए कार्रवाई करेगा … अगर भारतीय क्रिकेट टीम को रोका नहीं जाएगा, तो पाक क्रिकेट टीम को कश्मीर में भारतीय अत्याचारों के बारे में दुनिया को याद दिलाने के लिए काले बैंड पहनने चाहिए … मैं औपचारिक विरोध को रोकने के लिए पीसीबी का आग्रह करता हूं। “