जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा की रिहाई पर बोलीं विद्या बालन- ऐसे लोगों के लिए कोई भी सजा कम

नई दिल्ली(एजेंसी): जेसिका लाल हत्याकांड देश के सबसे चर्चित मामलों में से एक रहा है. 1999 में दिल्ली में हुई इस घटना में मॉडल जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के आरोपी मनु शर्मा को कई साल तक चले केस के बाद सजा सुनाई गई थी. 1 जून 2020 को दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने मनु शर्मा के ‘अच्छे बर्ताव’ के आधार पर वक्त से पहले उसकी रिहाई का आदेश दे दिया. बॉलीवुड स्टार विद्या बालन इस फैसले से खुश नहीं हैं.

यह भी पढ़ें :

कोरोना का कहर: देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9300 नए मामले आए, मौत का आंकड़ा 6 हजार के पार

विद्या ने 2011 में इस घटना पर बनी फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ में जेसिका लाल की बड़ी बहन सबरीना लाल का किरदार निभाया था. अब मनु शर्मा की रिहाई के बाद विद्या ने इसे गलत बताया है. द क्विंट ने विद्या बालन के हवाले से बताया, “मुझे नहीं लगता कितनी भी लंबी जेल की सजा उसके लिए या उसके जैसे लोगों के लिए काफी है. इसलिए ये मेरे दिमाग में हमेशा चलता रहेगा. हां. हो सकता है कि वो बदल गया हो. मैं उम्मीद करती हूं कि वो सुधर गया हो.”

यह भी पढ़ें :

कोरोना काल में PPE बना मुसीबत, AIIMS में नर्सों का प्रदर्शन, ड्यूटी के घंटे कम करने की मांग

मनु शर्मा हरियाणा कांग्रेस के नेता विनोद शर्मा का बेटा है. 30 मई 1999 को एक बार में शराब देने से मना करने पर मनु शर्मा ने जेसिका को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद करीब 7 साल तक चले कोर्ट केस के बाद मनु को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी.

यह भी पढ़ें :

मई में सर्विस सेक्टर में भारी गिरावट, नौकरियां पैदा होने के आसार बेहद कम

2011 में राज कुमार गुप्ता ने इस घटना पर फिल्म बनाई थी. फिल्म में विद्या बालन के अलावा रानी मुखर्जी भी थीं, जो एक टीवी पत्रकार के रोल में थीं.

यह भी पढ़ें :

श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने कोच मिकी आर्थर से बताया- पसीने से नहीं चमक रही है गेंद, सिर्फ बढ़ रहा है वज़न

Related Articles