छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन में कुछ जिलों में रियायत दी गई
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन (Lockdown In Chhattisgarh) : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अधिकांश जिलोंमे लॉकडाउन लगा हुआ हैं. रोजाना बड़ी संख्या में मौत और नए संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी हैं. प्रशासन ने हालात को देखते हुए प्रदेश के 11 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, जिनमें राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर भी शामिल हैं. हलाकि लॉकडाउन में कुछ रियायतों का ऐलान किया गया है.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ में कोरोना आज 15785 नए संक्रमित, 11308 हुए ठीक, 210 की मौत
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन (Lockdown In Chhattisgarh) के स्थिति पर जिलेवार प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर, बालोद और दुर्ग में 17 मई तक, कोंडागांव, कांकेर में 16 मई और बीजापुर में 12 मई तक और बलरामपुर, धमतरी, सूरजपुर, जशपुर और बिलासपुर में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें :-
टेलीग्राम (Telegram) यूजर्स के लिए खुशखबरी, जाने क्या
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन (Lockdown In Chhattisgarh) के दौरान यदि कोरोना के संक्रमितो की बात की जाए तो मंगलवार शाम को 15 हजार 785 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 9485 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं. वहीं दूसरी ओर 210 मरीजों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें :-
अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) 14 मई को जाने क्या हैं खरीददारी का शुभ मुहूर्त
किस जिले में कब तक लॉकडाउन देखें जिलेवार
रायपुर — 17 मई सुबह 6 बजे तक
दुर्ग — 17 मई सुबह 6 बजे तक
बालोद— 17 मई सुबह 6 बजे तक
कवर्धा— 17 मई सुबह 6 बजे तक
महासमुंद — 17 मई सुबह 6 बजे तक
सुकमा — 17 मई सुबह 6 बजे तक
गरियाबंद — 17 मई सुबह 6 बजे तक
बलौदाबाजार — 17 मई सुबह 6 बजे तक
बेमेतरा — 17 मई सुबह 06 बजे तक
कोरबा — 17 मई सुबह 6 बजे तक
कोंडागांव — 16 मई तक
कांकेर — 16 मई तक
मुंगेली — 16 मई सुबह 6 बजे तक
कोरिया — 16 मई तक रात 12 बजे तक
दंतेवाड़ा — 16 मई रात 12 बजे तक
बस्तर— 16 मई तक
रायगढ़- 16 मई तक
सरगुजा — 15 मई रात 12 बजे तक
जांजगीर-चांपा — 15 मई रात्रि 12 बजे तक
पेंड्रा — 15 मई सुबह 6 बजे तक
बलरामपुर — 15 मई तक
धमतरी — 15 मई तक
सूरजपुर — 15 मई तक
जशपुर — 15 मई तक
बिलासपुर — 15 मई तक
राजनांदगांव- 15 मई तक
बीजापुर — 12 मई तक
नारायणपुर — 11 मई तक
बस्तर ज़िले में #Lockdown को 16 मई रात 12 बजे तक बढ़ाए जाने पर कलेक्टर श्री रजत बंसल ने बस्तर जिला वासियों के लिए दिया जरूरी संदेश।
Link पर Click कर देखें वीडियो- 👇https://t.co/2Nxp3fM6eS#coronavirus #lockdown2021 @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh @deepakjha_ips @SP_Bastar— Bastar District (@BastarDistrict) May 5, 2021