छत्तीसगढ़ में भी दसवीं की परीक्षा रद्द, बारहवीं की स्थगित

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ शासन ने भी दसवीं बोर्ड की की परीक्षा रद्द कर दी हैं. वहीं 12 वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी गईं हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब प्रदेश में 10 वीं के बाद 12वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी गईं हैं, 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से होने वाली थी. शिक्षा विभाग द्वारा शीघ्र ही आदेश जारी होगा.

यह भी पढ़ें :-

राहत : छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 16188 हुए ठीक, 14519 नए संक्रमित, 193 की मौत 

इसके पहले राज्य शासन ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी, 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 अप्रैल से होने वाली थी. प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है. प्रदेश में 10वीं में चार लाख 61 हजार और 12वीं दो लाख 86 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-

जाह्नवी कपूर और सारा अली खान मालदीव में वेकेशन पर, देखें विडियो

छत्तीसगढ़ सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दी है और 12वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा नहीं ली जाएगी. परीक्षार्थियों को दिए गए ऑनलाइन असेसमेंट के आधार पर विषय वार अंक देकर छात्र और छात्राओं को पास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :-

राशिफल : वृषभ, कर्क, सिंह राशि, लोकप्रियता बढ़ेगी, कार्यसिद्ध होंगे, मेष, मिथुन, कुंभ राशि, खर्च की अधिकता, मतभेद हो सकते हैं

Related Articles