छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 3896 नए मरीज, 3187 हुए ठीक, आंकड़ा 1 लाख के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 30689 एक्टिव मरीज, आज 23 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 3896 नए मरीज मिलने के साथ ही कुल मरीजों आंकड़ा 1 लाख के पार हो गया हैं. प्रदेश में शनिवार रात तक रायपुर जिले से 891 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 3187 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 23 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :

भाजपा में रमन सिंह का जलवा बरकरार, बाकी सब बहार, राष्ट्रीय कार्यकारणी की घोषणा, देखें सूचि

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार रात तक जिन 3896 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 891, बिलासपुर से 213, दुर्ग से 313, राजनांदगांव से 111, बालोद से 61, बेमेतरा से 34, कबीरधाम से 65, धमतरी से 155, बलौदाबाजार से 76, महासमुंद से 108, गरियाबंद से 62, रायगढ़ से 281, कोरबा से 247, जांजगीर-चांपा से 183, मुंगेली से 42, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 34, सरगुजा से 131, कोरिया से 41, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 47, जशपुर से 30, बस्तर से 188, कोंडागांव से 103, दंतेवाडा से 99, सुकमा से 146, कांकेर से 127, नारायणपुर से 40, बीजापुर से 37, अन्य राज्य से 3 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :

मार्केट में नए नाम से एंट्री कर रहे हैं प्रतिबंधित चीनी ऐप, सरकार ने कहा – ऐसा नहीं हो सकता

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 643 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया हैं, वहीं होम आइसोलेशन से 2544 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. इस प्रकार आज कुल 3187 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.  

यह भी पढ़ें :

OnePlus 7T पर मिल रहा इतने रुपये का डिस्काउंट, हाथ से न जानें दें मौका

Covid-19 In Chhattisgarh अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख के पार  102461 पहुंच गई हैं. 70955 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 30689 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं आज 23 लोगों की मृत्यु हुई हैं, जिसमे 6 रायपुर और 8 दुर्ग जिले से हैं.

यह भी पढ़ें :

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दावे के लिए लगाई गई नई याचिका, कहा ‘असली जन्मस्थान पर मस्जिद का अवैध कब्जा’

Related Articles

Comments are closed.