रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ बोर्ड ने बारहवीं की परीक्षा के लिए कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की हैं. परीक्षार्थीयों को अब माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी नियमो के तहत परीक्षा देनी होगी. आइये जानते हैं कैसे देना होगा एग्जाम.
यह भी पढ़ें :-
Alert, ब्लैक फंगस : आंख, नाक में ही नहीं पेट में भी हो सकता हैं
छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के बाद उत्तर लिखकर 5 दिन की समय सीमा में अपने निर्धारित केंद्रों में जमा करेंगे. जो छात्र 1 जून को प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका प्राप्त करता है उसे 6 जून को उत्तर पुस्तिका जमा करना अनिवार्य होगा. निर्धारित समय पर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने पर छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा.
यह भी पढ़ें :-
मोहिनी एकादशी : जाने व्रत कथा, शुभ मुहूर्त और क्या हैं मंत्र
उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने और जमा करने के लिए अवकाश के दिनों में भी परीक्षा केंद्र कार्यालयीन समय तक खुले रहेंगे. इस संबंध में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने आदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ें :-
WhatsApp में जल्द आ सकता है यह नया फीचर, जाने क्या और कैसे करेगा काम
देखें क्या हैं गाइडलाइन