अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रदेश भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) के OSD कृषि के रूप में कार्य किये आर के कश्यप रतनजोत के एक करोड़ से अधिक के घोटाले में गिरफ्तार किये गए हैं. सरगुजा पुलिस ने उन्हें और सर्वेयर राणा प्रताप सिंह को हिरासत में लिया हैं . वहीं सर्वेयर राकेश रमण सिंह की तलाश की जारी हैं. प्रकरण 2009 का बताया जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें :-
करोड़ों ग्राहकों को फायदा, मिनिमम बैलेंस का झंझट SBI ने किया खत्म
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर न्यायालय के निर्देश पर 2009 में यह प्रकरण परिवाद के आधार पर क़ायम हुआ था. प्रकरण में आरोप है कि, बटवाही गाँव से लगे गाँव में रतनजोत का उत्पादन मनरेगा और फूड फॉर वर्क से दर्शाया गया था, और यह उत्पादन फर्जी था. इसकी राशि क़रीब एक करोड़ दस लाख के आसपास थी.
यह भी पढ़ें :-
क्या सेफ हैं आपका पुराना स्मार्ट फोन, पढ़ें कैसे करें चेक
पुलिस विभाग के अधिकारीयों ने एक न्यूज पोर्टल NPG के साथ चर्चा में गिरफ्तारी की पुष्टि की हैं.और कहा हैं कि इस मामले की जाँच CID और फिर SIT ने की थी. डायरी कुछ ही दिन पूर्व थाना लुंड्रा को लौटी थी. प्रकरण में गिरफ़्तार करने हेतु पर्याप्त साक्ष्य थे. दो आरोपी की गिरफ़्तारी की गई है हम राकेश रमण सिंह की तलाश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-