रायपुर (अविरल समाचार).छत्तीसगढ़ में आयकर छापा Chhattisgarh IT Raid : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के OSD के ठिकानो सहित कुछ ठेकेदारों और कारोबारियों पर आज आयकर विभाग के कार्यवाही करने की खबर हैं. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में अपने कक्ष में बैठक बुलाने की भी खबर हैं. बताया जा रहा हैं की बैठक में इस विषय पर चर्चा हो सकती हैं. इस बैठक में प्रदेश के प्रमुख मंत्री शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ IT रेड, राजनीतिक बदले की कार्यवाही : भूपेश बघेल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के ओएसडी अरुण मरकाम के ठिकानो पर भी आयकर विभाग पहुँच चूका हैं. और कार्यवाही जारी हैं. साथ ही ठेकेदार अमर बंसल, कारोबारी विजय भाटिया के घर पर भी आयकर विभाग का छापा पडा हैं. विस्तृत जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई हैं. इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में प्रमुख मंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई हैं. इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद हैं. बैठक के विषय की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. मगर बताया जा रहा हैं की आयकर विभाग की इस कार्यवाही से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा हो सकती है.
यह भी पढ़ें :