छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी, राजेश वर्मा हटे, एनके बिजौरा बने डायरेक्टर

रायपुर (अविरल समाचार)। राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) के डायरेक्टर और प्रबंध संचालक पद पर राजेश वर्मा  का इस्तीफा मंजूर कर लिया हैं. उनके स्थान पर कंपनी में कार्यपालक निदेशक एनके बिजौरा को डायरेक्टर नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : भूपेश कैबिनेट की बैठक समाप्त, पढ़ें क्या हुआ निर्णय

उल्लेखनीय हैं कि राजेश वर्मा को कुछ दिनों पूर्व ही इस पद पर नियुक्त किया गया था. इसके बाद हाल ही में उन्होंने अपना त्यागपत्र शासन को भेज दिया था. जिसे शासन ने मंजूर कर लिया और उन्हें आज 15 जनवरी को पदमुक्त करने का और बिजौरा को नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया.

यह भी पढ़ें :

रायपुर : नये निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने लिया पदभार

इस मामले को लेकर प्रशासनिक हलकों में चर्चा का बाजार गर्म हैं. लोग इसकी तह में जाने का प्रयास कर रहें हैं. की आखिर इतना जल्दी वर्मा ने इस्तीफा क्यों दिया और शासन ने मंजूर भी कर लिया. राजेश वर्मा छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के चीफ़ इंजीनियर थे, उन्हें पोस्ट रिटायरमेंट यह नियुक्ति दी गई थी।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : भाजपा पार्षदों ने कहा अब इस्तीफा नहीं देना चाहते

यह भी पढ़ें :

ICC Awards : रोहित शर्मा ‘वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ और कोहली को ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’

Related Articles