रायपुर (अविरल समाचार) : छत्तीसगढ़ में मरीजों की रफ्तार तो नियंत्रित है, लेकिन मौत का आंकड़ा काबू में नहीं आ रहा है। प्रदेश में आज भी 11 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में आज 1734 नये केस मिले हैं, जबकि 1259 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस अभी 23113 हैं। वहीं 11 लोगो की मौत हुई है।
जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो जांजगीर में सबसे ज्यादा 237 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायगढ़ में 178, जबकि रायपुर में 161 नये मामले मिले हैं। अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग में 160, राजनांदगांव में 70, बालोद में 132, बेमेतरा में 52, कवर्धा 46, धमतरी 27, बलौदाबाजार 37, महासमुंद 67, गरियाबंद 32, बिलासपुर 74, मुंगेली 22, सरगुजा 40, कोरिया 31, सूरजपुर 45, बलरामपुर 11, जशपुर 21, बस्तर 29, कोंडागांव 54, दंतेवाड़ा 29, सुकमा 15, कांकेर 22, बीजापुर में13केस मिले हैं।
11 मौत के आंकड़े को देखे तो सर्वाधिक 3 मौत दुर्ग की हुई है, वहीं धमतरी और कबीरधाम में 2-2 लोगो की मौत हुई है। रायपुर, रायगढ़, सरगुजा में 1-1 लोगों की मौत हुई हैं।