रायपुर (एजेंसी). छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित रेडियंट वे स्कूल में एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एडवेंचर स्पोर्टस में भाग ले रही एक बच्ची 30 फीट की ऊंचाई से गिरकर घायल हो गई। घायल बच्ची को रायपुर एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब जिप रोप (रस्सी पर लटकने) के दौरान क्लिप खुल गई और बच्ची दो मंजिल की ऊंचाई से नीचे गिरी। इस मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, इसकी जांच की जिम्मेदारी कलेक्टर एस भारती दासन को दी गई है।
अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय ने 11 नवंबर की रात बच्चों को नाइट कैंप करवाया था। विद्यालय ने जिप रोप वाले कार्यक्रम की जानकारी किसी को नहीं दी थी। प्राचार्य और स्कूल संचालक द्वारा रस्सी से नीचे उतरने के इसी स्टंट में सुरक्षा में घोर लापरवाही बरती गई।
इसी दौरान बच्ची को बांधी हुई जिप रोप की क्लिप खुल गई और बच्ची नीचे आ गिरी। बच्ची का नाम कृर्तिषा त्रिवेदी हैं और वह 11 वर्ष की है। इस हादसे में बच्ची का पैर की हड्डी टूट गई। वहीं रीढ़ की हड्डी और सिर में भी चोट लगी है। अभिभावकों ने इस मामले में विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम का काम ऐसी कंपनी को दिया गया, जिसके पास ना तो विशेषज्ञ था और ना ही कोई सुरक्षा संसाधन। एडवेंचर गेम में जमीन पर ना तो गद्दा बिछाया गया था और ना ही नेट (जाली) लगाई गई थी। वहीं, घटिया किस्म की रस्सा का प्रयोग किया गया था। सुरक्षा के लिए डबल सेफ्टी हुक भी नहीं लगाया गया था, जिसके कारण रस्सी टूट गई और बच्ची नीचे गिर गई। मामले के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने विद्यालय को नोटिस जारी किया है।