रायपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने रेलवे लाइन के कार्यों में लगे पेट्रोल टैंकर को विस्फोट से उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि रेल लाइन में निर्माण कार्य चालू था। सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए गए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम दिया।
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (बस्तर रेंज) विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि यह घटना कोसरोन्दा और तुमपाल गांवों के बीच सुबह करीब 11 बजे हुई जब डीजल से भरा टैंकर रोवाघाट इलाके में रेल ट्रैक बिछाने के काम में लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि इस हमले में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने आगे बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही, सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।