आइजोल/भोपाल (अविरल समाचार/एजेंसी). देश में 5 राज्यों के विधानसभा के चुनाव हो रहें हैं. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो चूका है. दो राज्यों मध्यप्रदेश और मिजोरम में आज मतदान चल रहा हैं. मिजोरम में शांतिपूर्ण और मध्यप्रदेश में छिटपुट घटनाए होने की खबर आ रही हैं. दोनों राज्यों मध्यप्रदेश में 52 और मिजोरम में आज 40 सीटों के लिए 67 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चूका है.
मध्यप्रदेश में मशीने खराब होने की शिकायत आने पर अब तक लगभग 32 ईवीएम और 72 वीवीपेट मशीन बदली जा चुकी है. चंबल के कुछ क्षेत्रो में मारपीट, गोलीबारी की और मतदान केन्द्रों में तोड़फोड़ की ख़बरें भी आ रही है.
मिजोरम में मतदान के लिए लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही हैं. वहां कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. यहां 7,68,181 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आठ पूर्वोत्तर राज्यों में यह कांग्रेस का अंतिम गढ़ है भाजपा इसे भी अपनी झोली में डालने के लिए प्रयासरत है तो मुख्यमंत्री ललथनहावला तीसरी बार भी सता में काबिज होने के लिए प्रयासरत है.