नई दिल्ली (एजेंसी)। हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी/रैपिड मेट्रो तक मेट्रो रेल कनेक्टिविटी की डीपीआर को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में यहां हुई गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की चौथी बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस मार्ग पर मेट्रो रेल कनेक्टिविटी से सड़कों पर यातायात का दबाव कम होने के साथ ही वाहन संचालन की लागत और यात्रियों के समय में काफी बचत होगी। प्राधिकरण ने गुरुग्राम के लिए 160 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के एक व्यापक ड्रेनेज प्लान को भी मंजूरी प्रदान की है। मेट्रो परियोजना को हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी) लागू करेगा। यह भी निर्णय लिया गया है कि निरंतर संचालन के लिए मेट्रो कॉरिडोर और रैपिड मेट्रो के बीच ट्रैक इंटिग्रेशन पर विचार किया जाएगा।
नई लाइन पर जिन मेट्रो स्टेशनों का प्रस्ताव किया गया है, उनमें हुडा सिटी सेंटर, सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 46, सेक्टर 47, सेक्टर 48, टेक्नोलॉजी पार्क, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, कृष्णा चौक, पालम विहार एक्स्टेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23 ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेज-4 और 5 व साइबर सिटी शामिल हैं।
नई रेल लाइन की खास बातें
. नई मेट्रो रेल लाइन की कुल लंबाई 31.11 किलोमीटर होगी
. इसमें 25 स्टेशन और छह इंटरचेंज स्टेशन होंगे।
. इस लाइन के निर्माण पर अनुमानित लागत 5126 करोड़ रुपये आएगी
. इसे वर्ष 2023 में चालू किए जाने की संभावना है।