मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पिछले एक सप्ताह से खाद्य बीज वितरण का काम पूरी तरीके से ठप्प पड़ा हुआ है, क्योंकि मुंगेली के 43 समिति कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर है. जिसके चलते किसानों को बार-बार केंद्रों से ना सिर्फ लौटना पड़ रहा है, बल्कि भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
दरअसल जिले के समिति केंद्रों में करोड़ों रुपए के खराब हुए धान के शॉर्टेज की भरपाई को लेकर समिति कर्मचारी और विपणन विभाग के बीच लड़ाई चल रही है. इस लड़ाई का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. विभागीय अधिकारियों के द्वारा शॉर्टेज की भरपाई के लिए समितियों पर दबाव बनाया जा रहा है, जहाँ भरपाई नहीं करने पर कर्मचारियों के खिलाफ गबन का अपराध भी दर्ज भी कराया जा रहा है. जिसके बाद से समिति कर्मचारी संघ ने डीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
समिति कर्मचारियों का कहना है कि समय पर धान का उठाव नहीं कराने के कारण ही धान खराब हुआ है. जिसके लिए डीएमओ जिम्मेदार है, क्योंकि उनके द्वारा केंद्रों में रखे धान का प्राकृतिक आपदा की क्षतिगपूर्ति के लिए बीमा भी नहीं कराया गया है. यही वजह है कि समिति कर्मचारियों ने कलेक्टर से लेकर सेवा सहकारी बैंक के सीईओ तक इस मामले की शिकायत की है, लेकिन सुनवाई कही नहीं हो रही है. जिसके बाद कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों पर डीएमओ को संरक्षण देने का और छोटे कर्मचारियो को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.