क्रेडाई का न्यू इंडिया समिट, आवास मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया शुभारंभ

 

रायपुर (अविरल समाचार)। क्रेडाई (Credai) के न्यू इंडिया समिट 2020 (New India Summit 2020) के तीसरे संस्करण का शुभारंभ शनिवार को राज्य के वन और आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने नवा रायपुर अटल नगर के होटल मेफेयर में किया। दो दिवसीय समिट का आयोजन छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) क्रेडाई और नेशनल क्रेडाई के एमएसएमई विंग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है। छोटे-छोटे शहरों में भी रियल एस्टेट के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड ने की। आवास मंत्री अकबर ने इस मौके पर प्रदेश ही नही अपितु देश में घर खरीदने की प्रक्रिया को पारदर्शी तथा आसान बनाने क्रेडाई आवास ऐप का भी शुभारंभ किया। यह ऐप 21 राज्यों और 220 शहरों के 20 हजार डेवलपर्स को सीधे भावी खरीददारों के साथ जोड़ेगा और भारत में रिहायशी बाजार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

यह भी पढ़ें :

31 मार्च के बाद रद्द हो जाएंगे करोड़ो पैन कार्ड, पढ़ें क्यों ?

आवास एवं पर्यावरण मंत्री अकबर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हर संभव पहल की जा रही है। इसके अंतर्गत अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। इनमें प्रदेश में छोटे भूखण्डों की खरीद-बिक्री पर लगी रोक को हटाया गया है। इसी तरह कलेक्टर गाइड लाईन की दरों में 30 प्रतिशत और पंजीयन शुल्क की राशि में दो प्रतिशत की कमी गई है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है और रियल एस्टेट के क्षेत्र में काफी उछाल आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रियल एस्टेट के क्षेत्र में एक वर्ष में लगभग डेढ़ गुना तक की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : नहीं होगी क्रूज में भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक

आवास एवं पर्यावरण मंत्री ने यह भी बताया कि इनमें सुविधा के लिए प्रदेश में एकल खिड़की प्रणाली लागू की गई है। इसके पहले प्रोजेक्ट के अनुमोदन के लिए जहां डेढ़ से दो साल का समय लग जाता था। वह अब दो-तीन महीने की अवधि में ही पूर्ण हो जाता है।  अकबर ने अवगत कराया कि प्रदेश में भू-खण्ड परिवर्तन को आसान बनाने की प्रक्रिया भी जारी है। इसमें आमोद-प्रमोद और सड़क के प्रयोजन संबंधी भूमि को छोड़कर अन्य भूमि के आवासीय, औद्योगिक तथा व्यावसायिक आदि भूमि में परिवर्तन के लिए बहुत सुविधा हो जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के 20 नगरों में अब भू-उपयोग के ऑनलाइन सेवा की सुविधा भी प्रारंभ हो गई है। उन्होंने रियल एस्टेट के व्यावसायियों को प्रदेश में कौशल विकास के कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने के लिए आव्हान किया।

यह भी पढ़ें :

Big Boss 13 : ग्रैंड फिनाले आज, विजेता को मिलेंगे 1 करोड़

अकबर ने रियल एस्टेट के क्षेत्र में सभी के समन्वित प्रयास से कठिनाइयों को दूर कर इसे बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम के आयोजन पर क्रेडाई को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष विवेक ढांड ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में क्रेडाई के नेशनल प्रेसीडेंट सतीश मगर एवं नेशनल क्रेडाई की एमएसएमई विंग के चेयरमेन आनंद सिंघानिया, पंकज गोयल, न्यू इंडिया समिट 2020 के संयोजक मृणाल गोलछा, सह-संयोजक संजय रहेजा व छत्तीसगढ़ क्रेडाई के प्रेसीडेंट रवि फतनानी सहित देश भर के रियल एस्टेट डेवलपर्स शामिल हुए। रविवार को समिट का दूसरा व समापन दिवस है।

यह भी पढ़ें :

Samsung Galaxy S10 पर मिल रही 12 हजार की छुट, खरीदने का हैं अच्छा मौका

Related Articles

Comments are closed.