कोरोना वायरस के छत्तीसगढ़ में आज कुल 478 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
रायपुर (अविरल समाचार). कोरोना वायरस (Covid-19) : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज देर रात्रि तक 478 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही आज रायपुर में 7 सहित प्रदेश में 8 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं. वहीं रायपुर में भी कोरोना का प्रकोप जारी हैं आज देर रात्रि तक 195 नए मरीज मिले हैं. प्रदेशमे आज 150 मरीजों के रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं.
यह भी पढ़ें:
रूसी कोरोना वैक्सीन : जानिए भारत में कब तक और कैसे आएगी ?
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के रायपुर जिले में आज 195 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ प्रदेश में गुरूवार को देर रात्रि तक कुल 478 नए मरीजों की पहचान की जा चुकी हैं. स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने इस बात की पुष्टि की हैं.
यह भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के सक्रीय मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा 4187 हुए
कोरोना वायरस के बारे में स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि और 70 नए मरीजों की पहचान की जा चुकी हैं . जिसमे रायपुर जिले से 44, बिलासपुर से 14, राजनांदगांव से 4, दुर्ग से 2, बेमेतरा, महासमुंद, कोरिया, सूरजपुर, कांकेर व अन्य राज्य से 1-1 मरीज शामिल हैं. वहीं रायपुर निवासी दो और लोगों की मृत्यु हुई हैं.
Today 70 new #COVID19 cases reported, total number of positive cases today is 478.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/dfqyFH3Kns
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 13, 2020