कांग्रेस व्हिप भुवनेश्वर के बाद सपा महासचिव सुरेंद्र नागर और संजय सेठ भाजपा में हुए शामिल

नई दिल्ली (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद संजय सेठ और राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र सिंह नागर शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। दोनों नेताओं ने कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों भाजपा में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 हटने से पहले सुरेंद्र नागर ने 2 अगस्त को सपा से इस्तीफा दे दिया था। कयास तो ये भी है कि उनके इस्तीफे से खाली हुई सीटों पर उपचुनाव में भाजपा उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजेगी।

लोकसभा चुनाव से पहले भी कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने अपना इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर लिया था। इसके बाद से ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा और पार्टी के राज्यसभा में व्हिप रहे भुवनेश्वर कालिता ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद कालिता ने कहा कि देश और राष्ट्रवाद को मजबूत बनाने के लिए एक स्थिति पैदा हुई है। जो कि मोदी-शाह के तहत संभव है। अनुच्छेद 370 पर कालिता ने कहा, ‘मैं कांग्रेस का चीफ व्हिप था। सदन में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध नहीं कर सका इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया था।’

भुवनेश्वर कलीता ने एक पत्र में कहा था ‘आज कांग्रेस ने मुझे कश्मीर मुद्दे के बारे में व्हिप जारी करने को कहा है। जबकि सच्चाई ये है कि देश का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है और ये व्हिप देश की जनभावना के खिलाफ है।’ भुभनेश्वर कलीता ने कहा है कि “जहां तक आर्टिकल 370 की बात है तो पंडित नेहरू ने खुद इसके विरोध में कहा था ‘आर्टिकल 370 एक दिन घिसते-घिसते पूरी तरह घिस जाएगा।’ आज कांग्रेस की विचारधारा से लगता है कि कांग्रेस आत्महत्या कर रही है और मैं इसमें कांग्रेस का भागीदार नहीं बनना चाहता हूं। मैं इस व्हिप का पालन नहीं करूंगा और मैं कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा देता हूं।”

Related Articles