कमलेश तिवारी हत्याकांड : हथियार मुहैया कराने वाला यूसुफ खान गिरफ्तार

लखनऊ (एजेंसी). कमलेश तिवारी की हत्याकांड में एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस)ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर कानपुर से व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति पर आरोप है कि उसने कमलेश तिवारी की हत्या के लिए कथित तौर पर पिस्तौल मुहैया करवाई थी.

उत्तर प्रदेश एटीएस ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की दो लोगों ने हत्या कर दी थी. मामले के मुख्य आरोपी अशफ़ाक उर्फ मोइनुद्दीन और फरीद पठान जेल में हैं.

एटीएस ने बताया कि कमलेश तिवारी की हत्या में उपयोग हुआ पिस्तौल मुहैया कराने को लेकर यूसुफ़ खान को उत्तर प्रदेश एटीएस और गुजरात एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है. एटीएस ने बताया कि आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

Related Articles