उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, 10वीं में गौरव और 12वीं में जिज्ञाशा ने किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (यूबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. हाईस्कूल में टिहरी के छात्र गौरव सकलानी ने टॉप किया है. जबकि इंटरमीडिएट में पूर्णानंद इंटर कॉलेज जसपुर की छात्रा जिज्ञाशा ने टॉप किया. जिज्ञाशा को 97 प्रतिशत अंक मिले हैं. यह रिजल्ट 11:00 बजे एनआईसी के वेबसाइट uaresults.nic.in पर जारी किया गया. इसलिए यूके बोर्ड की परीक्षा में शामिल छात्र अपने एडमिट कार्ड तुरंत निकाल करके रख लें.

यूके बोर्ड 2020 की परीक्षा देने वाले सभी छात्र यूके बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in. या uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आगे की किसी भी परेशानी से बचने के लिए छात्र अपने रिजल्ट की हार्ड कॉपी लेना न भूलें.

 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूके बोर्ड कुल 2,71,415 छात्रों के रिजल्ट जारी करने जा रहा है जिसमें यूके बोर्ड 1,50,289 छात्रों का 10वीं का और 1,21,126 छात्रों का 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. 12वीं कक्षा के छात्रों की यूके बोर्ड की परीक्षा 02 मार्च से और 10वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च 2020 से स्टार्ट हुई थी. पूरे देश में कोरोना महामारी के तहत किए गए लॉक डाउन से यूके बोर्ड की ये परीक्षाएं 21 मार्च 2020 से रोक दी गई थीं. यूके बोर्ड की परीक्षों को रोके जाने के समय 10वीं के 5 और 12वीं के 8 पेपर नहीं हुए थे. यूके बोर्ड जून में इन बचे पेपर की परीक्षाओं को दोबारा आयोजित करवाया था.

यूके बोर्ड पिछले साल 2019 के रिजल्ट को 30 मई को ही जारी कर दिया था. जिसमें 10वीं कक्षा में 82.97% लड़कों ने और 70.60% लड़कियों ने सफलता हासिल किया था. इस साल 10वीं का रिजल्ट कुल 76.43% रहा था. 2019 में 12वीं यूके बोर्ड का रिजल्ट 80.13% था. यूके बोर्ड-2019 के जारी हुए 12वीं के रिजल्ट में शताक्षी तिवारी ने और 10वीं के रिजल्ट में अनंता सकलानी ने टॉप किया था.

Related Articles