आरबीआई ने रेपो रेट में की कटौती, जानिए क्या फर्क पड़ेगा लोन ईएमआई पर

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, केंद्रीय बैंक ने 2019-20 की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो रेट 25 बेसिस प्‍वाइंट घटा दिया है। आरबीआई के इस फैसले के बाद यह लगभग तय है कि बैंक होम और ऑटो लाने पर ब्याज दरों में कटौती करेंगे।

ब्‍याज दरों में कटौती का मतलब यह हुआ कि आम लोगों को नए कर्ज सस्‍ते में मिलेंगे। इसके अलावा आपकी होम या ऑटो लोन पर चलने वाली ईएमआई भी सस्‍ती हो जाएगी।

अगर आरबीआई की रेपो रेट में कटौती की तरह बैंक भी ब्‍याज दर 0.25 फीसदी कम करते हैं तो आपकी हर महीने की होम लोन ईएमआई 397 रुपये तक कम हो जाएगी। यह कैल्‍कुलेशन देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की कर्ज दरों के आधार पर किया गया है।

दरअसल, वर्तमान में एसबीआई में होम लोन पर 8.70 फीसदी ब्‍याज दर है। आरबीआई के फैसले के बाद एसबीआई अगर ब्‍याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती करता है तो होम लोन पर नई ब्‍याज दर 8.45 फीसदी हो जाएगी।

दरअसल, रेपो रेट कम होने से बैंकों को आरबीआई से सस्ती फंडिंग प्राप्त होती है। ऐसे में बैंकों पर ग्राहकों को इसका फायदा देने का दबाव बनता है। इसके बाद बैंकों के पास कम ब्याज दर पर होम लोन, कार लोन सहित अन्य लोन ऑफर करने का विकल्‍प मौजूद होता है।

Related Articles