आईबीएम ने की 34 बिलियन डॉलर की सबसे बड़ी डील

नई दिल्ली (एजेंसी)। विश्व की दिग्गज आईटी कंपनी आईबीएम ने अपने 108 साल के इतिहास में सबसे बड़ी डील की है। यह Linux सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी रेड हैट को 2.34 लाख करोड़ रुपये में खरीद लिया है। रॉयटर्स के मुताबिक यह विश्व की दूसरी सबसे बड़ी डील है और आईबीएम ने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों जैसे कि अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट को भी काफी पीछे कर दिया है।

1993 में स्थापित रेड हैट Linux ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषज्ञ है। यह सबसे ज्यादा प्रचलित ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर है और माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर का विकल्प है।

हालांकि इस डील के बाद भी रेड हैट कंपनी के बोर्ड में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं होगा। डील पूरी होने के बाद भी रेड हैट के सीईओ जिम वाइटहर्स्ट और उनकी टीम कंपनी में बनी रहेगी। जिम आईबीएम के मैनेजमेंट में शामिल होंगे। इसका मुख्यालय भी नॉर्थ कैरोलिना के राले में रहेगा।

2013 की तुलना में आईबीएम के कुल रेवेन्यू में क्लाउड रेवेन्यू की हिस्सेदारी अब 25 गुना बढ़ चुकी है। इस साल की जनवरी-मार्च तिमाही के आखिर तक क्लाउड रेवेन्यू 19 अरब डॉलर के ऊपर पहुंच गया।

Related Articles