अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में कम कीमत पर बिज़नेस क्लास सीट देने की तैयारी में इंडिगो

नई दिल्ली (एजेंसी)। लो कॉस्ट विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस जल्द ही हवाई यात्रियों को बेहद सस्ती दर पर बिजनेस क्लास में सफर करने का मौका देगी। कंपनी की योजना है कि यूरोप और एशिया में उड़ने वाले विमानों के बिजनेस क्लास में लोगों को कम खर्च में यात्रा करने का मौका मिले। इसके लिए कंपनी एक योजना पर काम कर रही है, जिस पर अगले छह महीने में अमल होने की संभावना है।

एयरलाइन लंबी दूरी की उड़ानों के नेटवर्क पर ध्यान दे रही है। इंडिगो के सीईओ रॉनोजॉय दत्ता ने पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू में कहा कि 6 महीने के अंदर यूरोप की वन-स्टॉप उड़ान शुरू करने की योजना है। फिलहाल इंडिगो 18 अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर अपनी उड़ानों को संचालित करती है। इसमें इस्तानबुल तक की उड़ान शामिल हैं।

इंडिगो के प्लान के मुताबिक छह से 10 घंटे या इससे ज्यादा समय की उड़ान पर जाने वाले यात्रियों को बिजनेस क्लास में सफर करने पर बहुत सारी एक्सट्रा सुविधाएं मिलेंगी। इसमें लोगों को ज्यादा बार खाना, वेलकम ड्रिंक्स और अल्कोहॉलिक ड्रिंक दिया जा सकता है। विमानन कंपनी यात्रियों को होने वाली थकान को कम करना चाहती है, क्योंकि बैठे-बैठे भी लोग बोर हो जाते हैं। इसके लिए नए डिजाइन पर काम चल रहा है।

इंडिगो विश्व के कई शहरों के लिए दिल्ली से कई नॉन स्टॉप और एक स्टॉप वाली उड़ानों को शुरू करना चाह रही है। यह उड़ानें लंदन, चीन, वियतनाम, म्यांमार और रूस के लिए शुरू होंगी। ऐसे में इन उड़ानों के शुरू होने के बाद बिजनेस क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को कई सुविधाएं दी जाएंगी।

Related Articles