नई दिल्ली (एजेंसी). WhatsApp (व्हाट्सएप) Pay का ऑफिशियल लॉन्च भारत (India) में लंबे समय से पेंडिंग है. रिपोर्ट के मुताबिक अब वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी फेसबुक को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की हरी झंडी मिल गई है और भारत में WhatsApp Pay ऑफिशियल लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
निर्भया : सुप्रीम कोर्ट में दोषियों पर सुनवाई टली, जल्द से जल्द सभी कानूनी विकल्प इस्तेमाल करें
दो साल पहले से WhatsApp Pay की टेस्टिंग की जा रही है और अगर आप वॉट्सऐप यूज करते हैं तो आपको WhatsApp Pay का फीचर भी दिखा होगा.बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने WhatsApp के भारत में डिजिटल पेमेट सर्विस के लाइसेंस पास कर दिया है. इसे कंपनी कुछ चरणों में जारी कर सकती है.
यह भी पढ़ें
SBI ग्राहकों को झटका, बैंक ने कम की FD की ब्याज दरें
गौरतलब है कि डेटा लोकलाइजेशन को लेकर WhatsApp Pay के लाइसेंस में दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब खबर है कि कंपनी ने NPCI को ये सुनिश्चित किया है कि वॉट्सऐप लोकल डेटा रेग्यूलेशन को फॉलो करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में WhatsApp Pay पहले 1 करोड़ यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. चूंकि भारत में WhatsApp यूजर्स सबसे ज्यादा हैं, इसलिए कंपनी को इसका पूरा फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें
उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर लगे PSA मामले के खिलाफ प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल
बताया जा रहा है कि 1 करोड़ यूजर्स के लिए WhatsApp Pay लॉन्च करने के बाद कंपनी लाइसेंस को लेकर बची हुई प्रक्रिया पूरी करेगी और इसके बाद इसे भारत के सभी वॉट्सऐप यूजर्स को दिया जाएगा.पिछले साल WhatsApp हेड विल कैथकार्ट भारत आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि WhatsApp Pay के लिए कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है और इसे भारत में परमिशन मिलने के बाद जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
चीन से एयरलिफ्ट किए गए भारतीय को Coronavirus नहीं, चीन में अब तक 636 की मौत
Comments are closed.