नई दिल्ली (एजेंसी). पूरी दुनिया में WhatsApp लोगों के बीच एक लोकप्रिय मैसेंजर के रूप में जाना जाता है. इस ऐप के जरिए लोग एक दूसरे से चैट करते हैं. चैट के अलावा WhatsApp की मदद से लोग एक दूसरे को मीडिया फाइल भेजने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. जैसे की फोटो, ऑडियो या वीडियो फाइल्स. लोगों को यह ऐप इस्तेमाल करना काफी पसंद है. पर लोग जब इस ऐप के मदद से बड़े फाइल को भेजना चाहते हैं तो वह नहीं भेज पाते हैं. दरअसल इस ऐप पर अधिकतम 16MB की फाइल ही भेज सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप WhatsApp पर बड़ी फाइल को भी भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
टोक्यो पैरालंपिक : भारत के प्रमोद भगत ने गोल्ड तो मनोज सरकार ने जीता ब्रॉन्ज
WhatsApp पर बड़ी फाइल भेजने के लिए आप अपने फोन पर Google ड्राइव खोलें. फिर होम स्क्रीन पर + आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन्स दिखेंगे फिर Upload पर टैप करें. इसके बाद आपकी फाइल गूगल ड्राइव पर अपलोड हो जाएगी. अब इस फाइल पर तीन डॉल मेनू पर क्लिक करें, फिर कॉपी लिंक के विक्लप को चुनें.
यह भी पढ़ें :
गोलबाजार मालिकाना हक : रायपुर निगम ने घोषित की पार्षदों की समिति, नेता प्रतिपक्ष ने किया अमान्य
अब WhatsApp को ओपन करें और उस व्यक्ति के चैट बॉक्स को खोलें जिसे आपके बड़ी फाइल भेजनी है. इसके बाद चैट बॉक्स में लिंक पेस्ट करें औ भेज दे. इस ट्रिक की मदद से आप बड़े से बड़े मीडिया फाइल्स को आसानी से WhatsApp के जरिए भेज पाएंगे.
यह भी पढ़ें :
आज का राशिफल : कर्क, कन्या, वृश्चिक राशि वालों को उत्तम परिणाम, मेष, मिथुन, धनु राशि वाले वाद-विवाद, तनाव से बचें
WhatsApp पर बड़ी फाइल भेजने के लिए आप वीडियो कंप्रेशर सॉफ्टवेयर की मदद भी ले सकते हैं. इससे आप किसी भी बड़ी से बड़ी वीडियो को कम साइज का कर सकते हैं. इसके लिए आप वीडियो कंप्रेशर सॉफ्टवेयर अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इन्स्टॉल करें. इसके बाद बड़ी वीडियो फाइल इसमें डाले और कम्प्रेस करें. फिर कम्प्रेस वीडियो को आप WhatsApp की मदद से जहां चाहें वहां भेज दे.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.