WhatsApp का कोरोना फैक्ट चेक चैटबॉट अब हिंदी में भी, महामारी से जुड़ी फर्जी खबरों की कर सकते हैं जांच

नई दिल्ली(एजेंसी). WhatsApp (व्हॉट्सऐप) :  कोरोना के दौर में फेक न्यूज के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए इंस्टैंट मैसेंजर सर्विस WhatsApp ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के साथ मिलकर एक चैटबॉट शुरू किया था. अब भारतीय आबादी को ध्यान में रखते हुए इसमें हिंदी भाषा को भी जोड़ दिया गया है, ताकि देश में ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें. इससे पहले ये सिर्फ अंग्रेजी और स्पेनिश लैंग्वेज सपोर्ट के साथ उपलब्ध था.

यह भी पढ़ें :

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषित किए आखिरी तिमाही के नतीजे, कंपनी को 3 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान

WhatsApp ने पिछले महीने ही इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) के साथ जुड़कर फेक न्यूज को रोकने की मुहिम शुरू की थी. अमेरिका के पॉयंटर इंस्टीट्यूट की ओर से बनाए गए इस नेटवर्क ने व्हॉट्सऐप के लिए एक चैटबॉट बनाया था, जिससे खासतौर पर COVID-19 से जुड़ी फर्जी जानकारियों की पहचान कर उन्हें रोकने में मदद मिले.

यह भी पढ़ें :

कोरोना से बचना है: एमपी के नाहरू खान ने किया कमाल, पशुपतिनाथ मंदिर में बिना छुए ही बज रही हैं घंटियां

WhathApp ने इस चैटबॉट में हिंदी भाषा को जोड़कर भारत की बड़ी आबादी तक फेक न्यूज के प्रसार को रोकने की दिशा में अहम कदम उठाया है. ये कदम ऐसे वक्त में और भी ज्यादा जरूरी हो गया है, जब देश में कोरोना के मामलों में रोजाना रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है और दुनियाभर में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामलों के हिसाब से भारत चौथे नंबर पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें :

राहुल गांधी ने कोरोना ग्राफ शेयर कर कहा- गलत रेस जीतने के रास्ते पर भारत, सरकार के अहंकार को बताया जिम्मेदार

WhatsApp यूजर्स इसके जरिए स्थानीय फैक्ट चेकर से जुड़ सकते हैं और फेक न्यूज या मैसेज की पहचान कर पाएंगे. ये प्रोफेशनल फैक्ट चेकर्स अलग-अलग मीडिया संगठनों से भी जुड़े होते हैं. आईएफसीएन की ओर से जारी बयान के मुताबिक जनवरी से अभी तक 74 देशों में मौजूद 80 फैक्ट चेकिंग संगठनों ने कोरोना से जुड़ी 6,600 अफवाह या गलत जानकारियों का पता लगाकर लोगों को जागरुक किया है.

यह भी पढ़ें :

मंदी की मार, लेकिन महामारी के बाद 74 फीसदी लोग खरीदना चाहते हैं कार

इस चैटबॉट को अपने अकाउंट में शुरू करने के लिए यूजर्स को एक ही नंबर को अपने फोन में सेव में करना होगा. आईएफसीएन की ओर से जारी किया ये नंबर है – +1 (727) 2912606. इस नंबर को सेव करके यूजर्स को सिर्फ ‘Hi’ टाइप कर व्हॉट्सऐप पर मैसेज करना होगा और ये चैटबॉट यूजर की एप्लिकेशन पर शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें :

दिशा पाटनी का 28वां जन्मदिन आज

Related Articles