Vivo V20 SE इन लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ, Realme 7 pro से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (एजेंसी). Vivo V20 SE : Vivo ने V20 सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V20 SE लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने Vivo V20 और V20 Pro लॉन्च किया था. इस फोन में 4100mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए जानते हैं फोन से जुड़ी कुछ और जानकारी.

यह भी पढ़ें :

ममता चंद्राकर भी हुई कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश की प्रमुख लोक कलाकार हैं

Vivo V20 SE में 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्युशन 1080×2400 पिक्सल्स है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है. वीवो के इस फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन में एंड्रॉयड 10 के साथ फनटच ओएस दिया गया है. फोन में 4100 mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फ्लैशचार्ज सपॉर्ट के साथ आती है.

यह भी पढ़ें :

SP ग्रुप का टाटा संस से निकलना, TCS के शेयरों में निवेश का अच्छा मौका

कैमरे की बात करें तो वीवो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ मॉड्यूल में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें :

बिहार में तीन चरणों में होंगे चुनाव, जानिए- मतदान को लेकर अपने जेहन में उठने वाले सभी सवाल के जवाब

Vivo V20 SE को मलेशिया में लॉन्च किया गया है. यहां इसकी कीमत 1,199 MYR (करीब 21,300 रुपये) तय की गई है. ये प्राइस डिवाइस के इकलौते 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. ये फोन दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें ग्रेविटी ब्लैक और ऑक्सीजन ब्लू कलर ऑप्शंस शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

जानें – गोल्ड के दाम उछले या चांदी के दाम गिरे ?

Vivo V20 SE का मुकाबला Realme 7 pro से होगा. रियलमी के इस फोन में 6.4 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. रैम 6GB और 8GB दी गई है. फोन में128GB स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ा भी सकते हैं. फोन में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड रियलमी यूआई दिया गया है. Realme 7 Pro के 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम 21,999 रुपये तय किए गए हैं. ये फोन आज पहली बार फोन फ्लिपकार्ट और Realme.com पर सेल में बिकेगा. इसमें फोन मिरर ब्लू और मिरर सिल्वर कलर ऑप्शन दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें :

Bigg Boss 14 के लॉन्च पर बोले सलमान खान, जिंदगी के 30 साल में अब लिया सबसे लंबा ब्रेक

Related Articles