आज का चौघड़िया (Today’s Choughariya) : आज श्रावण मास कृष्ण पक्ष द्वादशी (प्रदोष) गुरूवार दोपहर 3.30 तक रहेगी. आज के दिन यदि आवश्यक हो तो दही से बनी वास्तु खाकर निकलें. आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य श्री दत्तात्रेय होस्केरे से आज के चौघड़िया (Today’s Choughariya) के बारे में :
यह भी पढ़ें :
आज का राशिफल : मिथुन, सिंह, तुला, राशि वालों को लाभ, विजयश्री, मेष, कन्या, धनु राशि, धोखा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें
आज का शुभ चौघडिया
ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे
1 अगस्त 2024
शुभ:: प्रात: 5.38 से 7.16
चर: प्रात: 10.32 से 12.10
लाभ दोपहर 12.10 से 1.48
अमृत: दोपहर 1.48 से 3.25
शुभ:: सायंकाल 5.04 से 6.42
अमृत: सायंकाल 6.42 से 8.03
चर: रात्रि 8.03 से 9.25
आराधना:सच्चिदानंदस्वरूपाय श्रीकष्णाय वासुदेवाय कंसविध्वंसिने चाणूर मर्दनाय क्लेश नाशाय नम:
खरीददारी का शुभ समय: सायंकाल 6.01 से 7.35 बजे तक|
राहुकाल: दोपहर 1.48 से 3.25
दिशाशूल: दक्षिण |
आवश्यक हो तो दही से बनी वस्तु खा कर निकले.
यह भी पढ़ें :
2 Comments
Comments are closed.