मुंबई (एजेंसी). Share Market (शेयर बाजार) : कोरोना संकट के असर से इस हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. शेयर बाजार में हफ्ते के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को गिरावट का रुख है. बाॅम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 217 अंक टूटकर 47,863.81 पर खुला. सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स 337 अंकों की गिरावट के साथ 47,743.43 पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी 16750 नए संक्रमित, 207 की मौत
Share Market (शेयर बाजार) सेंसेक्स सुबह 11 बजे के बाद हरे निशान में पहुंच गया. सुबह 11.35 के आसपास सेंसेक्स 185 अंकों की तेजी के साथ 48,265.39 पर पहुंच गया. सुबह 11.15 के आसपास निफ्टी 135 अंकों की तेजी के साथ 14,461.15 पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें :-
18+ को कोरोना टीकाकरण : जाने कैसे लगेगा, कहां और कब से होगा पंजीयन
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी अंक टूटकर 14,326.35 पर खुला और सुबह 9.30 बजे के आसपास गिरते हुए 14,319.05 तक पहुंच गया. एशियाई बाजारों से आज मिले-जुले संकेत मिले. मेटल, एनर्जी और फार्मा शेयरों में तेजी का रुख है, जबकि Auto और FMCG में बिकवाल देखी जा रही है.
सुबह 11 बजे के बाद सेंसेक्स हरे निशान में पहुंच गया. सुबह 11.35 के आसपास सेंसेक्स 185 अंकों की तेजी के साथ 48,265.39 पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें :-