नई दिल्ली (एजेंसी). SBI Card (एसबीआई कार्ड): इस त्योहारी सीजन से पहले एसबीआई कार्ड (SBI Card) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. अगर आपके पास भी यह कार्ड है तो इस बार जमकर खरीदारी कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको कई बेहतरीन कैशबैक ऑफर्स मिल रहे हैं. कोविड-19 महामारी के बाद ग्राहकों के खरीदारी करने के तौर तरीके बदल गए हैं. ऐसे में कंपनी विभिन्न ब्रांड्स के साथ मिलकर कैशबैक और छूट की पेशकश कर रही है.
यह भी पढ़ें :
IMF ने कहा- प्रति व्यक्ति GDP में बांग्लादेश से पिछड़ने की कगार पर भारत, राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
SBI Card (एसबीआई कार्ड) ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि वह 2,000 से अधिक शहरों में 1,000 से अधिक तरह के ऑफर दे रही है. यह ऑफर एक अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर 2020 तक चलेंगे. ऐसे में ग्राहक खरीदारी कर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : राजधानी में आज फिर सर्वाधिक कोरोना मरीज मिले, कुल पॉजेटिव का आंकड़ा अब डेढ़ लाख के करीब
SBI Card (एसबीआई कार्ड) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा, ‘‘ इस साल हमने राष्ट्रीय और खुदरा दुकानदारों के साथ मिलकर 1,000 से ज्यादा तरह के ऑफर तैयार किए हैं. यह ऑफर 2,000 से अधिक शहरों में खुदरा दुकानदारों से लेकर ऑनलाइन खरीदारी तक पर उपलब्ध होंगे.’’ उन्होंने कहा कि इससे हर श्रेणी के ग्राहकों को कार्ड के उपयोग पर लाभ मिलेगा. कार्ड की मदद से ग्राहक देशभर में 1.3 लाख से अधिक दुकानों पर आसान किस्तों में खरीदारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :