सावन सोमवार : बूढ़ेश्वर महादेव का होगा हरियाली श्रृंगार

रायपुर (अविरल समाचार)। भगवान शिव की आराधना को समर्पित श्रावण मास पर राजधानी के प्राचीनत्तम बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर (Budheshwar Mahadev Mandir) में रोजाना दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। पवित्र मास के दूसरे सोमवार (29 जुलाई) को “हरियाली श्रृंगार” किया जायेगा,इसमें पूरा मंदिर परिसर हरे रंग से आच्छादित नजर आएगा। लाल चंदन व हल्दी पानी से विशेष अभिषेक होगा।

यह भी पढ़ें :

आज का राशिफल : तुला, मकर, कुंभ, राशि वालों को सफलता, कर्क, कन्या, वृश्चिक राशि, क्रोध पर नियंत्रण

मंदिर ट्रस्ट कमेटी की ओर से जानकारी देते हुए चंद्रप्रकाश व्यास ने बताया कि हर सोमवार को श्रृंगार का प्रसंग अलग अलग होता है। पुष्टिकर समाज की युवा टीम के नेतृत्व में यह श्रृंगार होता है, इस बार “हरियाली श्रृंगार” में हरे पत्तों में केले के पत्ते,शमी,कड़वा नीम,आम के पत्तों से सजावट की जायेगी, इनके ऊपर हरे रंग की लाइट से रौशनी बिखेरी जायेगी।

लाल चंदन व हल्दी पानी का समिश्रण भगवान शिव के ऊपर अनवरत रिसते हुए काफी मनोहारी दिखाई पड़ेगा। मान्यता है कि जो भी इस पूजन में सहभागी बनेगा व दर्शन लाभ करेगा उसकी शारीरिक व्याधि शिव कृपा से दूर होती है।

यह भी पढ़ें :

कई राज्यों के राज्यपाल बदले, रमेन डेका छत्तीसगढ़, रमेश बैस की छुट्टी, जाने, कौन कहाँ

Related Articles

2 Comments

Avarage Rating:
  • 0 / 10

Comments are closed.