Sanjay Dutt की फिल्म ‘KGF2’ की शूटिंग पर कोर्ट ने लगाई रोक

नई दिल्ली (एजेंसी)। साउथ के सुपरस्टार यश और संजय दत्त की फिल्म ‘KGF 2’ को रिलीज होने में अभी लगभग दो साल हैं, लेकिन उससे पहले ही ये फिल्म खबरों में आ गई है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जिसके बाद ये साफ हो गया कि फिल्म में संजय दत्त भी लीड रोल में नजर आएंगे। ‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त अधीरा का किरदार निभाएंगे। इसका पोस्टर भी संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर ही रिलीज किया गया था।

लेकिन इन सब अच्छी खबरों के बीच फिल्म से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक, ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कोर्ट (Judicial Magistrate First Class court) ने फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी है।

खबर के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इस वक्त, कोलर फील्ड में साइनाइड हिल्स पर चल रही थी जिसकी वजह से वहां के लोगों को दिक्कत हो रही थी। लोगों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की जिसके बाद कोर्ट ने केजीएफ के मेकर्स को अंतरिम ऑर्डर भेजकर फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी।

श्रीनिवासन नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि केजीएफ की शूटिंग की वजह से यहां का वातावरण प्रभावित हो रहा था जिसके बाद कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। अब कोर्ट ने मेकर्स को ऑर्डर दिया है कि वो फिल्म की शूटिंग रोक दें। इसलिए फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। हालांकि इस बार में अभी तक मेकर्स का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। इस मामले की सुनवाई 23 सितंबर को होगी।

Related Articles