नई दिल्ली (एजेंसी)। फिल्म अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ पर सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगाने से इंकार कर दिया। इस मौके पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि यह याचिका असामायिक है और फिल्म से चर्चा में आने की मंशा से दायर की गयी है। फिल्म भारत ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज हो रही है। जज ने मोबाइल पर ही फिल्म का ट्रेलर देखा।
इस मौके पर जज J R Midha और Chander Shekhar ने याचिकाकर्ता के मोबाइल पर ही फिल्म का ट्रेलर देखा और याचिकाकर्ता से ही पूछ लिया कि इसमें आपत्तिजनक क्या है? जज ने इस मौके पर यह भी कहा कि कई लोगों के नाम भारत हैं और वह अगर कोई गलत काम करते है तो क्या सभी को जेल में डाल दें? क्या हम लोगों का नाम भारत रखने से रोक दें?
याचिकाकर्ता विकास त्यागी ने यह कहकर आपत्ति जताई थी कि फिल्म में सलमान खान का नाम भारत है और वह एक लड़कीबाज बने हैं। इस मौके पर जज ने यह भी कहा कि बिना फिल्म देखे याचिकाकर्ता ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इसे दायर की है। साथ ही जज ने यह भी कहा कि मीडिया के लोगों को याचिका दायर करने का मेल भेजना भी यह दर्शाता है कि यह याचिका खबरों में बने रहने के लिए दायर की गई है। इस मौके पर जज ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता भाग्यशाली हैंं कि उनपर कोई दंड नहीं लगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि सलमान खान फिल्म भारत ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके अलावा कटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पाटनी की अहम भूमिका है।