मुंबई (एजेंसी)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में आज ‘जियो गीगा फाइबर’ सेवा को लेकर बड़ा एलान किया गया है। देश भर में ‘जियो गीगा फाइबर’ सेवा 5 सितंबर 2019 से लॉन्च होंगी। जिसमें ग्राहक अब रिलीज वाले दिन ही घर बैठे अपनी मनपसंद फिल्म देख सकेंगे। जियो ने इस सर्विस का नाम ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ रखा है। इतना ही नहीं ‘जियो गीगा फाइबर’ से मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल, लाइव गेमिंग और स्मार्ट होम सॉल्यूशन जैसी सुविधा भी मिलेंगी।
इस सर्विस में ग्राहकों को अल्ट्रा हाई-डेफिनेशन एंटरटेंमेंट की सुविधा दी जाएगी। इसके अंतर्गत यूज़र को 100 GBPS तक की तेज ब्रॉडबैंड स्पीड मिलेगी। ‘जियो गीगा फाइबर’ सेवा के प्लान्स 700 रुपए से शुरू होकर 10 हजार रुपए तक होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी ने कहा है कि 5 सितंबर से ‘जियो गीगा फाइबर’ सेवा की कीमतों का पूरा ब्योरा jio.com पर मिलेगा। साथ ही जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन से देशभर में कहीं भी फोन कॉल करना आजीवन मुफ्त होगा।
इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने कहा, “5 सितबंर को जियो 3 साल का हो जाएगा। जियो से पहले इंडिया डेटा डार्क स्टेट में था लेकिन अब डेटा शाइन स्टेट में है। 10 मिलियन नए कस्टमर हर महीने हमारे साथ जुड़ रहे हैं। जियो भारत का पहला और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑपरेटर है।”
जियो जल्द सेटटॉप बॉक्स लेकर आने वाला है। इसमें गेमिंग, सोशल गेमिंग, वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स बिल्कुल फ्री होंगे। गेमिंग की बात करें तो चार लोग कहीं भी बैठकर एक साथ गेम खेल सकते हैं। गेमिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट और टेंसेट के साथ कंपनी ने करार किया है। इसके साथ ही स्मार्ट टीवी पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही यूजर्स को जियो फाइबर में मिक्स्ड रिएलिटी (MR) का सपोर्ट मिलेगा। इसके जरिए ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को VR हेडसेट के जरिए एक्सपीरियंस किया जा सकेगा।
प्रीमियम जियो फाइबर ग्राहक अपने घर में उसी दिन मूवी देख सकेंगे जिस दिन वह थियेटर में रिलीज होगी। यह सर्विस 2020 के मिड में लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि जियो गीगाफाइबर उपभोगता 500 रुपये में यूएस/ कनाडा अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग की जा सकेगी।