नई दिल्ली(एजेंसी). Redmi Note 9 : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने मोबाइल का टीज़र जारी कर इसकी जानकारी दी है. शाओमी इंडिया के MD मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. गौर से देखने पर पता चलता है कि ये स्मार्टफोन RedMI Note 9 होगा. इससे पहले कंपनी रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट प्रो मैक्स फोन लॉन्च कर चुकी है.
यह भी पढ़ें :
यस बैंक FPO का फ्लोर प्राइस 12 रुपये तय, 15 हजार करोड़ की पूंजी जुटाएगा बैंक
अगर इस फोन के फीचर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन को दो रैम व स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, और इंटरस्टेलर ब्लैक में अवेलेबल है. अगर बैटरी की बात करें तो रेडमी के इस फोन में 5,020 mAH की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
यह भी पढ़ें :
राशिफल: मेष, सिंह और तुला राशि वाले आज भूलकर भी न करें ये काम, जानें सभी राशियों का भाग्य
भारत में Redmi Note 9 Pro की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. इस प्राइस में इसका 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन के 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तक रखी गई है.
यह भी पढ़ें :
सवालों के घेरे में विकास दुबे का एनकाउंटर, उज्जैन के ASP ने कहा था- हो सकता है विकास कानपुर पहुंचे ही नहीं
Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच डिस्प्ले दिया है. यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है. इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस फोन के फ्रंट और बैक साइड पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :
यूपी में 55 घंटे के लॉकडाउन का दिखा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
फोन के रियर में 64MP Quad कैमरा सेटअप दिया है, जबकि इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया है.इस फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है. आज तक redmi के जितने भी फ़ोन भारत में मौजूद हैं, उनमें से इस फोन में सभी बड़ी बैटरी इसी फोन में दी गई है. इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट दिया है. कंपनी के मुताबिक यह फोन सिर्फ 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है. कंपनी का दावा है कि बैटरी 20 दिन से ज्यादा स्टैंडबाय टाइम देती है.
यह भी पढ़ें :
रीवा सौर ऊर्जा परियोजना को एशिया में सबसे बड़ी बताने पर राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, जानें क्या कहा
रेडमी नोट नोट प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है. कंपनी एयरटेल यूजर्स को 298 रुपये और 398 रुपये वाले रिचार्ज पर डबल डेटा बेनिफिट दे रही है. वहीं Oppo A11K भी लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की कीमत 8,990 रुपये रखी है. इस फोन में फ्लोइंग सिल्वर और फ्लोइंग ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं. ग्राहक इस फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें :